क्रिकेट प्रशासकों की समिति COA टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट होने पर राजी हो गई है। लेकिन अभी कॉन्ट्रैक्ट की राशि का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट की मांग की थी। जिसमें कहा गया था कि टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए दो अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट होने चाहिए।
VIDEO: जीत के जश्न में बटलर के उतर गए पूरे कपड़े!
इस मुद्दे पर COA ने रविवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले से मुलाकात की। विराट की इस मांग पर प्रशासक समिति ने आईपीएल-10 के पूरा होने तक इंतजार करने को कहा था।
कॉन्ट्रैक्ट के लागू हो जाने पर क्रिकेटरों को अलग-अलग रकम मिलेगी। कोहली, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे जैसे क्रिकेटर्स को सालाना लगभग 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 5 करोड़ मिलेंगे क्यूंकि धोनी सिर्फ वनडे और टी-20 ही खेलते हैं जबकि पुजारा को भी 5 करोड़ मिलेंगे क्यूंकि पुजारा केवल टेस्ट खेलते हैं और ‘ए’ ग्रेड खिलाडियों की सूची में आतें हैं।