मुंबई : टीवी के सबसे धमाकेदार रियल्टी शो बिग बॉस को शुरू हुए 10 दिन हो गए हैं मगर इन दस दिनों के भीतर ही घर में इतना बवाल देखने को मिल गया है जितना शायद किसी सीज़न के दौरान भी ना मिला हो।
पहले ही हफ्ते में आकाश के साथ हाथापाई करने की वजह से प्रियांक को घर से निष्कासित कर दिया गया और ज़ुबैर खान वोटिंग के चलते शो से एलिमिनेट हो गए। मगर अभी हाल ही में जो वाक्या देखने को मिला है वो बिग बॉस के इतिहास में अब तक नहीं देखने को मिला है।
शो के एक कंटेस्टेंट विकास ने एक ऐसी हरकत कर दी कि जिसकी वजह से बिग बॉस की आंखे भी बाहर आ गयी और जिसका खामियाजा विकास को कालकोठरी जाकर भुगतना पड़ा। आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे के बार-बार उकसाने की वजह से विकास ने अपना आपा खो दिया और हिना खान से भी लड़ाई मोल ले ली। जब विकास को लगा कि पूरे घरवाले उसके खिलाफ हो गए हैं तो वो बाथरूम में जाकर रोने लगा। बाहर आते समय जब विकास ने देखा कि बिग बॉस के घर का एक गेट गलती से खुला हुआ है तो वो आनन्-फानन में उस गेट से बाहर भाग गए। बाद में शो के आयोजकों को उन्हें पकड़कर वापस घर के अंदर लाना पड़ा। इतनी बड़ी गलती करने की वजह से बिग बॉस ने विकास को कालकोठरी की सज़ा सुनाई।
आपको बता दें कि विकास ने जब से घर में कदम रखा है तभी से उनकी शिल्पा से नोंक-झोंक ज़ारी है इसके अलावा भी विकास की पुनीष और अर्शी खान से भी लड़ाई हो चुकी है। प्रियांक के घर जाने के लिए भी जब हिना ने विकास को ज़िम्मेदार ठहराया तो उनके आंसूं ही छलक गए। कालकोठरी की सज़ा देने का मकसद ये भी है कि विकास का दिमाग थोड़ी देर के लिए शांत रहेगा और उन्हें नए सिरे से सोचने का समय मिलेगा।