मुंबई : कलर्स का सबसे पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस अपने नए सीज़न के साथ टीवी पर आग लगाने को पूरी तरह से तैयार है। सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाला ये टीवी शो इस बार बिलकुल नए अवतार में नज़र आ रहा है।पर शो के होस्ट सलमान खान भी इस बार अलग ही रंग में नज़र आ रहे हैं। शो का पहला प्रोमो पहले ही ज़ारी कर दिया गया था और अब शो का दूसरा प्रोमो भी रिलीज़ कर दिया गया है। बिग बॉस का नया प्रोमो पहले प्रोमो से काफी ज़्यादा मज़ेदार लग रहा है।बिग बॉस 11 के इस नए प्रोमो की खासियत ये है कि इस बार दबंग खान के साथ टीवी की सुनहरी नागिन मौनी रॉय भी नज़र आ रहीं हैं। मौनी बेहद हॉट अवतार में सलमान के घर पर क्रिकेट मैच देखने आ जाती हैं। दरअसल बिग बॉस 11 के इस नए प्रोमो में सलमान खान अपने घर पर मैच देख रहे होते है और तभी उनके घर की डोर बेल बजती है। सलमान गेट खोलते हैं तभी उनका एक ढोलू मोलू पडोसी कहता है ”भैया मैच देख सकता हूँ आपके घर पर ” अब सलमान खान जैसे ही उसका अपने घर पर वेलकम करते हैं कि वो लड़का अपने ढेर सारे दोस्तों को भी बुला लेता है।अब सलमान का घर एक क्रिकेट स्टेडियम में बदल जाता है। अब बेबस सलमान क्या करें मना तो कर नहीं सकते क्योंकि भाईजान का दिल बहुत बड़ा है।पर थोड़ी देर बाद सलमान के घर की घंटी दोबारा बजती है ,झल्लाए सलमान जैसे ही गेट खोलते हैं कि उनको दरियादिल का इनाम भी मिल जाता है। बेहद हॉट लुक में मौनी रॉय सलमान से पूछती हैं कि ‘क्या मैं आपके साथ मैच देख सकती हूं?’ इस पर सलमान भी उन पर लाइन मारते हुए कहते हैं कि ‘आपके लिए तो बालकनी सीट बुक की है’ .मौनी रॉय मैच देखने की रिक्वेस्ट क्या करती हैं सलमान का खुद मैच से ही फोकस हट जाता है।
वहीं प्रोमो के अंत में सलमान खान कह रहे हैं कि ‘कुछ आ जाते है जबरदस्ती, कुछ का होता है इंतजार. बिग बॉस सीजन 11 पड़ोसी आ रहे है बजाने बारहपर कुछ भी हो शो के इस प्रोमो ने बिग बॉस 11 के लिए बेकरार दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ा दी है। बिग बॉस 11 इस बार 1 अक्टूबर से कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा