मुंबई : बिग बॉस के घर में पिछले ही हफ्ते पड़ोसियों ने भी घर में धमाकेदार एंट्री मारी थी। पड़ोसियों को घर में आने से पहले एक गुप्त कार्य दिया गया था। पडोसी बने घर वालों को घर वालों को यकीन दिलाना था कि वो चारों एक रिश्ते की डोर में बंधे हैं। इसके लिए उनको एक ऐसी झूठी कहानी भी घर वालों को सुनानी थी जो घरवालों को बिलकुल सच्ची लगी। इसके तहत बिग बॉस ने पड़ोसियों को ये भी आश्वासन दिया था कि जितने हफ़्तों तक उनका राज किसी को नहीं पता चलता है वो चारों पडोसी घर से बेघर नहीं होंगे।
मगर पडोसी बिग बॉस के द्वारा मिले इस सुनहरे मौके को गंवा बैठे। एक हफ्ते के भीतर ही उनका राज विकास को पता चल गया। इसके बाद एक एक करके अधिकतर घरवाले भी समझ गए कि पडोसी झूठ बोल रहे हैं। टास्क में पूरी तरह से असफल होने की वजह से पड़ोसी घर वालों को इसका बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
बिग बॉस ने घर के बाकी सदस्यों को ये अधिकार दिया कि उन्हें चारों पडोसी सदस्यों में से किसी एक घरवाले को घर से बेघर करना था। इस बीच लव और लुसेंडा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला मगर तीसरे हफ्ते के पहले ही दिन घरवालों के वोटों के आधार पर लुसेंडा को घर से निष्कासित कर दिया गया।
इसी बीच सबसे दिलचस्प बात जो नज़र आयी कि इतने दिनों से लुसेंडा के पीछे-पीछे घूमने वाले आकाश ने भी उनका साथ देना ज़रूरी नहीं समझा। घर के ज़्यादातर सदस्यों ने लव को अपना समथन देने में दिलचस्पी दिखाई। इस तरह विदेश से आयी सुंदरी लुसेंडा शो के तीसरे हफ्ते के पहले ही दिन उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।
इसके बाद भी घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पहले की तरह ही हुई। कप्तान बने विकास के नॉमिनेशन के आधार पर कुल 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया था। जिसके बाद घरवालों के वोटों के बाद इस हफ्ते सपना चौधरी ,हिना खान ,पुनीष ,लव ,आकाश और शिल्पा शिंदे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। इसी बीच देखने को मिला कि नॉमिनेशन के बाद आकाश काफी बौखला गए हैं और अब वो घर में बेमतलब ड्रामा कर रहे हैं।