मुंबई : बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनवाला इस समय गूगल पर अधिक सर्च की जा रही हैं। इसकी मुख्य वजह ये है कि इतने दिनों से शांत रहने वाली बेनाफ्शा ने अपनी ख़ामोशी ऐसी तोड़ी कि सभी घरवाले अचानक शॉक में आ गए। बिग बॉस के घर में वो इस समय प्रियांक शर्मा के काफी क्लोज हो रही हैं।ben

कहने को वो बार-बार प्रियांक और अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रही मगर घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी ये साफ़ दिख रहा है कि ”भैया कुछ तो है ”benaafsha

इससे पहले तक सलमान खान बेनाफ्शा को कई बार शो में अपना पार्ट लेने और दिखने की सलाह दे चुके हैं। पर सलमान की एडवाइस का बेन पर इतना अधिक असर है कि लास्ट हफ्ते में उन्होंने घर में महाभारत ही छेड़ दी। बीते हफ्ते में घर में अगर कोई सबसे अधिक दिखा है तो वो सिर्फ बेनाफ्शा ही थी।benaafsha

अचानक शो में पॉपुलर होने की वजह से सोशल मीडिया में भी बेनाफ्शा सूनावाला के बारे में जानने की दिलचस्पी लोगो में अधिक बढ़ गयी है।benaafsha

अभी हाल ही में बेन का साल 2014 का एक डांस वीडियो भी काफी पॉपुलर हो रहा है जिसमं बेनाफ्शा काफी सेक्सी डांस करते हुए नज़र आ रही हैं।

बता दें कि ये वीडियो BITS पिलानी, गोआ कैंपस का है। इसमें बेनफशा कल्‍चरल फेस्टिवल (वेव्‍स) में पार्टिसिपेट करती दिख रही हैं। बेनाफ्शा एमटीवी की वीजे भी रह चुकी हैं।benaafsha

आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में एंटर करने से पहले बेन वरुण सूद को डेट कर रही थी। इसलिए जब कभी भी शो में बेन और प्रियांक को लेकर घरवाले बात करते हैं तब बेनाफ्शा भड़क जाती हैं कि मेरा बॉयफ्रेंड पहले से ही है और प्रियांक भी दिव्या के साथ रिलेशनशिप में हैं। मगर जिस तरह से बेन और प्रियांक की नज़दीकियां बढ़ रही है उससे बेन भी इंकार नहीं कर पा रही हैं।