मुंबई : कलर्स के रियल्टी शो बिग बॉस का 11 सालों का इतिहास रहा है कि इस शो में हर बार एक ना एक कपल तो बनता ही है। बाहरी दुनिया से आये दो अनजान लोग इस घर में आकर एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। कभी शो में आगे जाने के लिए,तो कभी सच में ही कुछ कंटेस्टेंट प्यार का सहारा ले लेते हैं। इस बार के सीज़न में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है।
शो के कंटेस्टेंट पुनीष शो के शुरुआत से ही बंदगी के प्यार में दीवाने हो गए थे। धीरे-धीरे बंदगी भी पुनीष की तरफ आकर्षित होने लगी। मगर इनदोनों का प्यार बाकी घरवालों को सिर्फ शो में दिखने का ही एक तरीका या दिखावा लग रहा था।पुनीष और बंदगी की नज़दीकियां पहले सी घरवालों को रास नहीं आ रही थी। मगर इनदोनों ने जो पिछले कुछ एपिसोड्स से अपने रोमांस की सारी हदें ही पार कर दी हैं।
पिछले एपिसोड में देखा गया कि बंदगी और पुनीष एक ही रज़ाई में इंटिमेंट होने की कोशिश कर रहे थे कि तभी हिना की नज़र उन पर पड़ी इसके बाद आकाश ने तुरंत पुनीष और बंदगी की रज़ाई हटा दी इसके बाद जो घरवालों ने नज़ारा देखा उसे देखकर सबके होश उड़ गए।
इसके बाद कल यानी बुधवार वाले एपिसोड में भी टास्क के दौरान जब बाकि घरवाले टास्क कर रहे थे तब इस मौके का फायदा उठाते हुए पुनीष और बंदगी बेडरूम में इंटिमेंट सीन फिल्मा रहे थे। वो ये तक भूल गए कि उन्हें लगभग पूरी दुनिया देख रही है।