मुंबई : टीवी का सबसे चर्चित रियल्टी शो बिग बॉस एक बार फिर से छोटे परदे पर धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है। बिग बॉस 11 का ये ब्रांड न्यू सीज़न 1 अक्टूबर से टीवी पर टेलीकास्ट होना शुरू होगा। हर बार की तरह ही दर्शकों में इस बार भी कंटेस्टेंट के बारे में जानने की उत्सुकता अधिक बढ़ गयी है। बिग बॉस के फैंस बेताब हैं ये पता करने को कि इस बार वो कौन से चेहरे होंगे जो आग लगा कर रख देंगे इस सीज़न में। सच भी है हर बार जैसे-जैसे कंटेस्टेंट यहाँ आते हैं और किस हद तक जाकर अतरंगी हरकतें करते हैं वो इस शो की टीआरपी को ऊपर ले जाती हैं। आपको बता दें कि पिछली बार की तरह इस सीज़न में भी सेलेब्रिटीज़ के साथ साथ कुछ आम जनता भी घर में गृहप्रवेश करेगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर वो कौन आम है जो इस बार ख़ास बनेगा।
1. ज्योति कुमारी
एक सरकारी चपरासी की लड़की ज्योति कुमारी इस बार कॉमन पर्सन बनकर घर में एंट्री करने वाली पहली सदस्य बनेंगी। ज्योति का मानना है कि कभी भी सपने देखना ना छोड़ो एक ना एक दिन वो ज़रूर सच हो जाते हैं।
2. शिवानी दुर्गाह
इनका हुलिआ देखकर आपको स्वामी ओम की याद आ रही होगी पर डरिये मत ये अपने आपको स्वामी ओम से विपरीत मानती हैं। नोएडा की रहने वाली शिवानी ने बताया कि ”अगर एक मछली गन्दी है इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि तालाब की बाकी मछलियां भी गन्दी होंगी।” शिवानी ने बताया कि जिस तरह से ओम ने गंदगी फैलाई थी उसे साफ करने के मकसद से ही वो घर में आएंगी।
3. सपना चौधरी
एक वल्गर स्टेज डांसर के रूप में पॉपुलर सपना चौधरी भी इस बार बिग बॉस में अपने लटके झटके दिखाते हुए नज़र आयेंगी। सपना को लोग अश्लील डांसर के रूप में ही जानते हैं पर सपना ने कहा कि ”अगर मैं अश्लील हूँ तो बॉलीवुड में आइटम डांस करने वाली हीरोइन अश्लील है। ” सपना के तेवर देखकर लगता है कि सपना के रूप खुद लाल मिर्ची घर में आ रही है।
4. ज़ुबैर खान
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का दामाद जुबैर खान भी इस बार बिग बॉस अपना कदन रखेगा।ज़ुबैर का कहना है कि ”ये सच है कि मेरी पहचान ज़रूर अंडरवर्ल्ड से हुई पर नाम मैंने खुद बनाया है। ”