amitabh-bachchan

मुंबई: फिल्म शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बिग बी जोधपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग कर रहे थे कि तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

मुंबई से डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंच चुकी है। बिग बी ने सुबह 5 बजे अपने ब्लॉग पर लिखा था कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद वो शूटिंग के लिए निकल गए। वहीं उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उस समय बिग बी के साथ आमिर खान मौजूद हैं।

अमिताभ ने अपना चार्टर प्लेन भी मंगवाया है। बता दें कि इसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पूरी टीम थाईलैंड गई थी। वहां भी ज्यादा ठंड की वजह से अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई थी। इस बात की जानकारी बिग बी ने खुद दी थी।