amitabh_jaya

3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी अमिताभ बच्चन आज अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मना रहे हैं। दोनों बॉलीवुड फिल्म ‘बंसी बिरजू’और ‘एक नजर’ में साथ नजर आए थे।

इसके बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर अपनी शादी से जुड़े कुछ खास किस्से भी शेयर किए हैं।

अमिताभ बताते हैं , ‘3 जून 1973 को जब बारिश की कुछ बूंदे गिरनी शुरू हुई थीं तभी हमारे एक पड़ोसी अपने घर से भागते हुए आए और कहा शादी जल्दी शुरू करो बारिश होने वाली है। शादी से पहले बारिश होना अच्छा शगुन है।’

इस खास मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को डिजिटल तरीके से शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी।अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और जया के साथ एक फोटो शेयर की है।

अभिषेक बच्चन ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने मम्मी पापा की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें एनिवर्सरी विश किया है।
आपको बता दें कि शादी के बाद अमिताभ और जया बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड को ‘जंजीर’,‘अभिमान’,‘चुपके-चुपके’,‘शोले’, ‘सिलसिला’ और ‘कभी खुशी कभी गम’जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

जया और अमिताभ ने फिल्मों का असर कभी अपनी पर्सनल लाइफ पर पड़ने नहीं दिया. अभिषेक और श्वेता के जन्म के बाद जया नें अपने फिल्मी करियर को खत्म कर दिया वहीं अमिताभ बच्चन आज भी दमदार एक्टिंग करते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

फिलहाल अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 9वें सीजन को एक बार फिर से होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।

छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अमिताभ बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में काम कर रहे हैं। साथ ही अमिताभ, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आएंगे।