बिधनू में नशे में धुत दो युवकों ने हैंडपंप पर पानी भर रही किशोरी को बुरी नीयत से खींचने की कोशिश की। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बड़ी बकौली गांव निवासी एक किसान की 15 वर्षीय बेटी बुधवार देर शाम घर के पास हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। गांव के ही सुरेंद्र चतुर्वेदी अपने साथी शिवकुमार तिवारी उर्फ गोपाली के साथ शराब पी रहे थे। आरोप है कि दोनों ने किशोरी को देख अश्लील फब्तियां कस दी। विरोध किया तो दोनों उसे घर के अंदर खींचने लगे। शोर सुन आसपास के लोग दौड़े तो दोनों भाग निकले। पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत की। बिधनू एसओ जेपी शर्मा ने बताया कि पाक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।