लखनऊ के हजरतगंज के जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को घेरा।
आम आदमी पार्टी प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी लखनऊ के मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, “BHU में अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र/छात्राओं पर सरकार के इशारे पर पुलिस ने रात में ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं। जिसमें कई छात्र/छात्राएं को चोट पहुंची है। छात्र/छात्राओं पर इस तरह से किये गये लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी निंदा करती है।”
महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, रविवार को दोपहर 2:45 बजे पार्टी के कार्यकर्ता जीपीओ हजरतगंज पर छात्रों का समर्थन करते हुए सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कुलपति का आवास घेरने की कोशिश की। इसी दौरान प्रदर्शन के हालात बेकाबू हो गए और सिक्योरिटी वालों को छात्रों पर लाठियां भांजनी पड़ीं। जिसके बाद मौके पर पहुंची 10 थानों की पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिससे नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और वाहनों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि, प्रदर्शन में कई टू-व्हीलर्स को आग लगा दी गयी है। सिक्योरिटी और पुलिस वालों के सामने छात्र डटे हुए हैं, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बनारस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे बनारस के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण भी आधी रात के बाद BHU पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मामले की जाँच होगी साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।