भोपाल, 7 मई 2021
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आए दिन बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड मिल रहे हैं ना और ना ही इंजेक्शन-ऑक्सीजन। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका मंडराने लगी है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सख्ती बरनती शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। इस दौरान राज्य में शादियों पर रोक लगी रहेगी। इसके अलावा जिन गांवों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले ज्यादा हैं, वहां मनरेगा के तहत काम भी 15 मई तक बंद कर दिया गया है। ऐसी जगहों पर लोगों को सरकार की तरफ से राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य इंफ्रांस्ट्रक्चर को और दुरुस्त किया जा रहा है। हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट और सीटी स्कैन मशीनें लगाई जा रही हैं। जनपद पंचायतों में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह बनाए जाएंगे।
बता दें कि भोपाल में गुरुवार को लॉकडाउन लगे 24 दिन हो गए हैं। यहां 12 अप्रैल की रात से सब कुछ बंद है। वहीं शादी-विवाह को लेकर सरकार का कहना है कि विवाह आयोजन सुपर स्प्रेडर है। सरकार का कहना है कि शादी में सिर्फ दस लोगों को बुलाने की ही अनुमित है लेकिन यहां 100-200 लोगों को बुला लिया जाता है।