भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश सिंह परिहार एवं महासचिव जीशान चौहान .. के आगमन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ रोहित सक्सेना .. उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह चंदेल एवं तिरंगा ग्रुप के निदेशक श्री बृजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे … इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों को बीजेपी के समर्थन एवं उनके सहयोग करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया पदाधिकारियों ने भविष्य की योजना के तहत यदि विचार विमर्श किया कि किस तरह सरकार बनने के बाद गोवंश की रक्षा हेतु और सराहनीय कार्य करे जाएं .. इस अवसर यह भी निर्धारित हुआ कि जल्द सारे पदाधिकारी लखनऊ में एकत्रित होकर आगे की भूमिका बनाएंगे हर प्रदेश में प्रभावशाली ढंग से गोवंश की रक्षा हेतु कार्य करेंगे .
यदि आगामी सरकार गोवंश की रक्षा हेतु कोई मंत्रालय बनाती है गौ रक्षा वाहिनी की बहुत अग्रणी भूमिका होगी .. साथ ही यह भी तय किया गया कि हर जिले में कम से कम 100 कार्यकर्ताओं के साथ संगठन कार्य करेगा एवं गोवंश की रक्षा तथा उसका लेखा जोखा सरकार को उपलब्ध कराएगा .. जल्दी सारे पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री कपाली जी महाराज के सानिध्य में एक बड़ा आज उत्तर प्रदेश में करेगा .. जिसके लिए कपाली महाराज द्वारा जिसको जो भूमिका दी जाएगी उसका बाद निर्वाहन करेगा यह भी तय हुआ ..