आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद भगवंत मान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है। नगर निगम चुनावों के नतीजे आने से पहले भगवंत मान बोले कि पार्टी के नेतृत्व ने एक गली क्रिकेट टीम की तरह बर्ताव किया, तो वहीं हमारी पार्टी ने पंजाब में भी एक बड़ी भूल की। भगवंत मान ने ईवीएम पर सवाल खड़ा करने पर भी मान ने केजरीवाल की आलोचना की है।
एक अखबार के साथ बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि ईवीएम में गलती ढूंढने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि पार्टी ने चुनावी रणनीति में काफी बड़ी भूल की है। हार के बाद पार्टी को अपनी गलतियों पर ध्यान देना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि उनके लिए सभी तरह के राजनीतिक विकल्प खुले हैं, वे मई में अमेरिका से वापिस आएंगे और उसके बाद इस मुद्दे पर फैसला करेंगे।
भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल के सामने पूरी रिपोर्ट दे दी है, उन्होंने इसमें शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी बिना कैप्टन के ही चुनावी मैदान में उतरी थी। इसलिए ऐसा रिजल्ट आया है। आपको बता दें कि पंजाब में 100 से ज्यादा रैलियां करने वाले मान ने दिल्ली में एक भी रैली नहीं की थी।
तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पुराने साथी मयंक गांधी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है। मयंक गांधी ने ब्लॉग में लिखा है कि इस हार का मुख्य कारण आम आदमी पार्टी का अहंकार है, जिसके कारण यह हार हुई है। अब केजरीवाल को सुधार करने के लिए उचित समय है।
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे और रुझान आने शुरू हो गए हैं, रुझान में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है।