केजरीवाल ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले एक नया दांव चला है। केजरीवाल ने कहा है कि अब दिल्ली में भी एससी-एसटी आयोग बनाया जाएगा।
भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत सारे आयोग हैं लेकिन लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोई एससी-एसटी आयोग नहीं है।
दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में मिली करारी हार के सवालों पर केजरीवाल ने पूर्व विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे से जनता में नाराजगी को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि जरनैल के इस्तीफे से जनता में काफी गुस्सा भर था। उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में इस उपचुनाव की हार का कोई असर नहीं पड़ेगा।
केजरीवाल ने आगे कहा कि एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली में सरकार एससी-एसटी आयोग कानून बनाएगी। यह आयोग एससी-एसटी समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए बनाया जाएगा।