90 के दशक में बॉलीवुड में धक-धक गर्ल ने धूम मचाई हुई थी। वो उस समय की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से थी। मगर उन्होंने कभी भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया, क्या आप जानते हैं कि इसकी क्या वजह है?
खबरों की मानें तो माधुरी और अमिताभ बच्चन के साथ काम न करने के पीछे अभिनेता अनिल कपूर थे। माधुरी ने अनिल कूपर के साथ तेजाब, किशन- कन्हैया, बेटा और पुकार जैसी फिल्मों में साथ काम किया था और ये सभी फिल्में कामयाब भी रही थी। माना जाता है कि माधुरी को बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल हुआ वो अनिल कपूर की वजह से ही मिला।
माधुरी-अनिल की केमिस्ट्री रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दिखाई देने लगी थी। कहा जाता है कि इसीलिए माधुरी ने अमिताभ के साथ काम नहीं किया। उस समय बॉलीवुड में अनिल कपूर को अमिताभ बच्चन का राइवल माना जाता था और इसलिए अनिल नहीं चाहते थे कि माधुरी अमिताभ के साथ काम करें। यही वजह थी कि माधुरी दीक्षित ने कभी अमिताभ के साथ काम नहीं किया।
साल 1998 में फिल्म ‘बड़े मिया- छोटे मियां’ रिलीज हुई। फिल्म में माधुरी और अमिताभ एक साथ नजर आए मगर केवल एक गाने में। फिल्म के ‘मखना’ गाने में माधुरी और अमिताभ के साथ गोविंदा भी थे। खबरों की मानें तो अमिताभ ने यह भी कहा था कि ‘बडे मियां छोटे मियां’ में माधुरी के साथ काम करने के बाद मेरे दिमाग में ख्याल आया कि मुझे 20 साल बाद पैदा होना चाहिए था।
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन माधुरी के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि वो हमेशा माधुरी के साथ फिल्म करना चाहते थे, मगर उन्हें कभी मौका नहीं मिल पाया। उनके पास ऑफर आए भी मगर किन्हीं कारणों से वो साथ में काम नहीं कर पाए। इतना ही नहीं बताया तो यह भी जाता है कि अनिल कपूर फिल्म निर्माताओं से अपनी फिल्म में माधुरी को लेने को कहते थे।