भारतीय क्रिक्केटर रविन्द्र जडेजा को कौन नहीं जानता होगा . ये इंडियन क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि जो मैदान पर ना केवल अपने बल्ले से बल्कि लहराती गेंदों से भी विरोधी टीमो को घुटनों पर लाने का दम रखते हैं।आज हम आपको रविन्द्र जडेजा की पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
तो सबसे पहले बात करते हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी की. आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा कीई पत्नी इतनी खूबसूरत हैं कि वो किसी फिल्म जगत की हिरोइन से कम नहीं लगती है। इनका नाम रीवा सोलंकी है। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी।
रीवा सोलंकी की इंजिनयरिंग की पढ़ाई आतिम्य इंस्टीटयूट से पूरी हुई. इनकी माता का नाम प्रफुल्बा सोलंकी और पिता का नाम हरदेव सोलंकी हैं जो पेशे से राजकोर्ट के एक कांट्रेक्टर हैं। आपको बता दें की रीवा अपने माता-पिता की एकलौती सन्तान हैं। शादी से पहले से ही रविन्द्र जडेजा और रीवा सोलंकी एक दूसरे को डेट करते थे और इसके बाद ये दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गये।
आज के समय में इनको एक क्यूट कपल का भी दर्जा मिला था। जानकारी के लिए बता दें कि रीवा सोलंकी को क्रिकेट में कोई ख़ास दिलचस्पी नही हैं। ये खासकर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं और काफी लोग इनके फॉलोवर्स भी हैं कुछ लोगों का तो ये मानना है कि ये किसी हिरोइन से कम नही हैं।
हाल ही में 8 जून को रीवा ने एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया जिसका नामा निधयाना रखा गया हैं। बेटी के नाम की सूचना रविन्द्र जडेजा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट कर सबको दी थी।