भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2018 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी के लिए सरकार की मंजूरी लेगा। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘हमने अंडर-19 एशिया कप के लिए सरकार को तीन महीने पहले लिखा था और हमें कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए प्रतियोगिता को मलेशिया स्थानांतरित कर दिया गया है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला महत्वपूर्ण होता है और एशिया कप पाकिस्तान के बिना नहीं हो सकता। अगर पाकिस्तान नहीं खेलता तो यह टूर्नामेंट बेकार हो जायेगा। स्पष्ट कर दूं कि यह द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं है। यह आइसीसी की किसी प्रतियोगिता की तरह कई टीमों का टूर्नामेंट है। अब सीनियर स्पर्धा को लेकर हम एक बार फिर सरकार को लिखेंगे’
बता दें कि BCCI इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति के कारण अंडर-19 महाद्वीपीय प्रतियोगिता की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था। अधिकारी ने कहा, ‘किसी भी आइसीसी स्पर्धा की तरह एशिया कप में भी अन्य टीमें खेलती हैं और भारत-पाकिस्तान मुकाबले से बचा नहीं जा सकता।’
उन्होंने बताया कि, जून में बारिश एक पहलू हो सकता है। इसलिए टूर्नामेंट को सितंबर या अक्टूबर तक स्थानांतरित करने पर सहमति बनी। अंतिम तारीख की घोषणा जल्द ही जाएगी। पहले एशिया कप के आयोजन की योजना जून में बनाई जा रही थी, लेकिन अब यह साल के दूसरे हिस्से में होगा।’