BCCI ने कोलकाता में 22 से 26 अप्रैल के बीच होने वाली आईसीसी वार्षिक बोर्ड बैठक के दौरान इस शहर में आईपीएल मैच कराने की आईसीसी का आग्रह नामंजूर कर दिया है. आईसीसी की लंबे अंतराल के बाद कोलकाता में बैठक हो रही है. यह बैठक आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान होगी और इसलिए विश्व संस्था चाहती थी कि उसके सदस्य कम से कम कोलकाता नाइटराइडर्स के एक मैच का लुत्फ उठाएं.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां आईसीसी की तरफ से विशेष आग्रह किया गया था, क्योंकि वे चाहते हैं कि उनके प्रतिनिधि आईपीएल का एक मैच देखें. लेकिन 22 से 26 अप्रैल के बीच केकेआर का ईडन गार्डन्स में कोई मैच नहीं है.’
अधिकारी ने कहा, ‘अगर हम कार्यक्रम बदलते तो इसका असर मैचों के संपूर्ण कार्यक्रम पर पड़ता, इसलिए हमने उनसे कहा कि एक मैच के लिए कार्यक्रम बदलना संभव नहीं है.’ इस बीच पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी की बैठक में उपस्थिति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
बैठक कोलकाता में हो रही है, लेकिन हो सकता है कि सेठी को वर्तमान स्थिति को देखकर भारतीय वीजा न मिल पाए. अधिकारी ने कहा, ‘अगर सेठी को वीजा नहीं मिलता है, तो यह सितंबर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी टीम को वीजा मिलने की संभावना को लेकर भी संकेत हो सकता है.’