1 जून से इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत होनी है। आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 1 जून से 18 जून तक खेला जायेगा। उससे पहले ही इंडियन टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया के खेलने पर संकट मंडरा रहा है।
‘बिग थ्री फॉर्मूले’ को लेकर दोनों बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बात चीत में को भी हल नहीं निकल सका है। बीसीसीआई ने अगर भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से हटाने का फैसला लेता है तो इससे विश्व क्रिकेट को बड़ा नुकसान होगा। बिग थ्री फार्मूला के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ये तीन देशो के बोर्ड के हिस्सेदारी और सभी देशों से ज्यादा लाभ लेने के लिए बनाया गया है।
साउथ अफ्रीका ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम का किया ऐलान
यह बीसीसीआई और आईसीसी के बीच का विवाद ‘बिग थ्री फॉर्मूले’ को ही माना जा रहा है।
बीसीसीआई आईसीसी से इसलिए नाराज है क्यूंकि आईसीसी के नए नियमों के अनुसार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में होने वाली कमाई में भारत की हिस्सेदारी के साथ-साथ उसकी आधिकारिक ताकत को सीमित करने का फैसला लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग के ख़त्म होने के 9 दिन बाद ही यानी 1 जून से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 4 जून की होना है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पिछले वर्ष 19 मार्च को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान देखा गया था। जिसमे भारत ने पाकिस्तान को हराया था। भारत ने 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभ्यास मैचों का ऐलान, 26 से 30 मई तक होंगें मैच
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के अभ्यास मैच 26 मई से लेकर 30 मई तक खेले जाएंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 मई को होगा। इसके बाद अपने दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया पड़ोसी देश बांग्लादेश का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 30 मई को खेले जाएगा।