बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा रवि शास्त्री को भारतीय टीम का हेड कोच चुना गया है। अब, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को टीम मैनेजर के लिए आवेदन मंगाए हैं। टीम मैनेजर के लिए आवेदन सौंपने की अंतिम तारीख 21 जुलाई रखी गई है।
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर टीम मैनेजर पद के लिए विज्ञापन जारी करते हुए लिखा है, “बीसीसीआई भारतीय सीनियर पुरुष टीम के मैनेजर पद के लिए आवेदन जारी कर रही। इस पद के लिए रुचि रखने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन दे सकते हैं।”
बोर्ड साथ ही चाहता है कि उम्मीदवार की आयु 60 साल से कम हो, ताकि वह व्यस्त कार्यक्रम के साथ तालमेल बैठा सके। टीम मैनेजर का कार्यकाल कम से कम एक साल का होगा। बोर्ड ने टीम मैनेजर पद के लिए जो जरूरी शर्ते रखी हैं। बयान के अनुसार “बीसीसीआई से संबद्ध राज्यों की टीम के मैनेजर रहे, राष्ट्रीय टीम के मैनेजर रहे, प्रथम श्रेणी या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले, किसी भी सरकारी या गैरसरकारी संस्था में 10 साल का अनुभव रखने वाले शख्स को प्राथमिकता दी जाएगी।”