ऑस्ट्रेलिया

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इस साल के क्रिकेट कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भारत आएँगी।बीसीसीआई ने बताया कि भारतीय टीम 17 सितंबर- 11अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया, 22 अक्टूबर- 7 नवंबर के बीच न्यूजीलैंड और 15 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ भारत को क्रिकेट खेलनी है।

आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है, श्रीलंका में टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे, 3 टी20, 17 सितंबर से 11 अक्टूबर तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। सीरीज के वनडे मैच क्रमशः चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, इंदौर और कोलकाता में होंगे। टी20 मैचों के मैच हैदराबाद, रांची और गुवाहाटी को मिली है।

न्यूजीलैंड 3 वनडे, 3 टी20, 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। 3 वनडे मैच पुणे, मुंबई और कानपुर में खेला जायेगा। वहीं 3 टी20 मैच दिल्ली, कटक और राजकोट में खेलेगी।

श्रीलंका 3 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी-20, 15 नवंबर से 24 दिसंबर तक होगा। जहाँ भारतीय टीम को श्रीलंका से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज कोलकाता, नागपुर और दिल्ली में खेलनी हैं। इसके अलावा 3 टी20 मैच कोच्ची, इंदौर और मुंबई में होंगे।