टेस्ट क्रिकेट में 563 आरैर वनडे में 381 विकेट हासिल कर चुके ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने युवा तेज गेंदबाज बासिल थंपी की यॉर्कर फेंकने में महारत के कारण जमकर प्रशंसा की है। थंपी इस आईपीएल सीजन में गुजरात लायंस की ओर से खेले थे। केरल के तेज गेंदबाज थंपी 140 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।
ग्लेन मैक्ग्राथ इस समय एमआरएफ पेस फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं। मैक्ग्राथ ने कहा कि भारत में तेज गेंदबाजी करना काफी कठिन है लेकिन हाल के दिनों मे युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज जैसे बासिल थम्पी को देखना अच्छा लगा है।
उन्होंने कहा कि, ‘’भारतीय आक्रमण में अब काफी अच्छे गेंदबाज हैं और थंपी जैसे खिलाड़ी और अन्य गेंदबाजों के आने से भविष्य में टीम की मदद ही होगी। यह खुशी की बात है कि पेस फाउंडेशन के तीन ट्रेनी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत ‘ए’ टीम में चुना गया है।”
थम्पी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वह काफी अच्छा है। इस साल आईपीएल में उसके प्रदर्शन से उसे एमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला।”
मैक्ग्राथ ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच जुड़ाव की रजत जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ये सभी बातें कहीं।
23 साल के थंपी ने अब तक 11 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हैं और 18 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले भी नाथू सिंह और बासिल थंपी की गेंदबाजी को प्रशंसा कर चुके हैं।