बारामूला : जम्मू कश्मीर में बारामूला स्थित रफियाबाद में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
ख़बरों के अनुसार, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार इलाके में दो विदेशी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सोपोर शहर के सारे शैक्षणिक संस्थान बंद करा दिए गए हैं। इसके अलावा इलाके इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
Sopore Encounter #UPDATE: One terrorist killed by security forces. Operation continues #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 9, 2017
घाटी के इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई। आस-पास के इलाकों पर भी सुरक्षाबलों की नजर है। कश्मीर की जमीन पर आतंकियों की मौजूदगी का सिलसिला फ़िलहाल थमता नहीं दिख रहा है। सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। सेना ने इन आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। पिछले कुछ समय में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना की इस कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं.
इसी कारण आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। जबकि इनको पाकिस्तान से लगातार समर्थन मिलता रहा है। ऐसे में सेना के लिए आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने की चुनौती रहती है। सेना ने इनके मंसूबों पर कई बार पानी फेरा है।