रज्जाक

बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाज अब्दुर रज्जाक के एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। रज्जाक अपने परिवार के साथ खुलना से निकले थे उसी दौरान उनकी कार गोपालगंज के पास हादसे का शिकार हो गई। हालांकि अब रज्जाक की हालत ठीक है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक रज्जाक अपने परिवार के साथ ईद मनाने खुलना जा रहे थे तभी उनके साथ ये हादसा हुआ। हालांकि अब चिंता की कोई बात नहीं है और खबरों के मुताबिक रज्जाक की हालत में सुधार हो रहा है।

आपको बता दें कि रज्जाक फिलहाल बांग्लादेश की टीम से बाहर चल रहे हैं। रज्जाक वनडे में बंग्लादेश की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रज्जाक ने 12 टेस्ट मैचों में 23 विकेट झटके हैं, वहीं 153 वनडे मैचों में 207 विकेट लिए हैं। रज्जाक के नाम 34 टी20 मैचों में कुल 44 विकेट हैं। रज्जाक ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2014, आखिरी वनडे साल 2014 और आखिरी टी20I मैच साल 2014 में ही खेला था।