बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 20 रनों से जीत कर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है। इसके बाद बांग्लादेश के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। बता दें कि बांग्लादेश टीम टेस्ट में 9वें नंबर पर है।
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारने वाला ऑस्ट्रेलिया चौथा देश बन गया। साथ है बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को ही हराया था। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने पहली और दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए। इसके अलावा शाकिब ने पहली पारी में 89 रनों की पारी भी खेली थी। शाकिब को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं जो शायद ही आप जानते हों। आइये देखते हैं वो रिकार्ड्स–
1) शाकिब अल हसन दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 80 से ज्यादा रन बनाने के साथ 10 विकेट भी लिए हैं। ऐसा कारनामा वो 2 बार कर चुके हैं।
2) ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारने वाला चौथा देश बन गया है। बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को पांच बार, वेस्टइंडीज को दो बार और इंग्लैंड और श्रीलंका को एक-एक बार हराया है।
3) 2008 के बाद एशियाई देशों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की ये 16वीं हार है।
4) 20 रनों से जीत बांग्लादेश की रनों के अंतर से सबसे छोटी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2009 में 95 रनों के अंतर से मैच जीता था। शाकिब अल हसन ने सभी नौ देशों के खिलाफ पारी में पांच विकेट निकाले हैं। उनसे पहले यह कमाल मुथैया मुरलीधन, रंगना हेराथ और डेल स्टेन कर चुके हैं।
5) शाकिब अल हसन 50वें टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने हैं।