परीक्षा में कई बार कुछ ऐसे प्रश्न भी होतें है जिसके जवाब हमें मालूम नहीं होतें हैं। लेकिन अगर किसी प्रश्न का जवाब अगर आपको नहीं पता है तो आप क्या करेंगे? यक़ीनन आप उसे छोड़ देंगे। सबसे साथ ऐसा होता है लेकिन हमारे पास बंगाल के होनहार छात्रों की कुछ ऐसी खबर सामने आई है।
बंगाल के छात्रों ने परीक्षा में पूछे गए सवाल का ऐसा जवाब दिया है जिसे पड़कर आप को भी हसी आ जाएगी। खबर बंगाल के माल्दा के बालगुरघाट लॉ कॉलेज की है जहाँ पर दस छात्रों ने परीक्षा पूरी करने के पेपर भरने के लिए यही तरीका अपनाया।
कुछ छात्रों ने पेपर में प्यार-मोहब्बत की बातें तो कुछ ने हिंदी और बांग्ला में गालियां लिख दीं, लिख दीं। यह सब छात्र थर्ड सैमेस्टर के हैं। कुछ ने हिंदी और बांग्ला फिल्म के गाने लिख दिए।
एग्जाम कंट्रोलर सनातन दास के मुताबिक एक छात्र ने पेपर में गाना लिख दिया ‘ तू शायर है मैं तेरी शायरी, वहीं एक छात्र ने लिखा कि कैसे उसकी गर्लफ्रैंड ने उसे धोखा दिया। इस मामले की जांच के लिए कॉलेज ने कमेटी बनाई और दोषी छात्रों को दो साल के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया गया।