उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल शनिवार और रविवार को भी नहीं थम पाया, वहीँ मामले में शनिवार की रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया था।
पुलिस का नया पैतरा, गार्ड ने पहनी पुलिस जैसी वर्दी-
अपनी गलती छिपाने को काशी पुलिस ने अब नया पैंतरा आजमाया है। बीएचयू प्रशासन पर प्राइवेट गार्ड का आरोप लगाया है। प्राइवेट गार्ड पुलिस की छवि खराब कर रहे हैं। एसएसपी अपनी गलती अब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड पर डाल रहे हैं। इन्होने दावा किया है कि प्राइवेट सिक्योरिटी वाले पुलिस वर्दी पहने थे। एसएसपी आरके भारद्वाज की पोल पट्टी खुल चुकी है। वीडियो फुटेज में वाराणसी की पुलिस डंडा चला रही थी। यहाँ पुलिस की समझ का अभाव और अनुभवहीनता हावी कही जा सकती है। इस प्रकार की लापरवाही के बाद भी पुलिस दोषारोपण से बाज नहीं आ रही है।
नहीं थम रहा BHU का बवाल-
BHU में शुरू हुआ बवाल शनिवार-रविवार को भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही शनिवार को पुलिस द्वारा कैंपस में छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल कैंपस में दाखिल हुआ और पत्थरबाजी कर छात्रों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से भगदड़ शुरू हो गयी जिसमें कई छात्र घायल हो गए।