टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलंबो टेस्ट में पारी और 53 रन से हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इसके बाद भारत की नजरें श्रीलंका पर क्लीन स्वीप की होगी। तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा को संस्पेड कर दिया गया है। जडेजा ने कोलंबो में नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी और बेहतर गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे। ऐसे ऑलराउंडर को खोने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को गेंदबाजी में नई रणनीति बनानी होगी।
जडेजा की गैरमौजूदगी में चाइनामैन कुलदीप यादव को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। कुलदीप यादव ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक टेस्ट मैच, एक टी20 मैच और पांच वनडे मैच ही खेले हैं। धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। पहली पारी में उन्हों ने 4 विकेट लिए थे।
पल्लेकल की पिच को देखते हुए विराट कोहली जडेजा की जगह कोहली लेफ्ट आर्म चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को तीसरे टेस्ट में खिला सकते हैं। कुलदीप यादव की घुमती हुई गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। श्रीलंका के बल्लेबाज अभी तक कुलदीप यादव को खेले भी नहीं है। इस लिहाज से यादव तीसरे मैच में उनके लिए एक पहेली बन सकते हैं।
प्रैक्टिस मैच में किया था शानदार प्रदर्शन-
श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले कुलदीप यादव प्रैक्टिस मैच में अपना लोहा मनवा चुकें हैं। श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम से खेले गए प्रैक्टिस मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी कर 55.5 ओवरों में पूरी टीम को महज़ 187 रन पर समेट दिया था। जिसमें कुलदीप यादव ने सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से पल्लेकल में खेला जाना है।