देहरादून, 7 जुलाई 2021
दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर : मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट को जगह मिली है. अजय भट्ट मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में सबसे पहले नारायण राणे को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरण जिस गति से हाल में बदले हैं, उसके हिसाब से मोदी कैबिनेट विस्तार में सांसद अजय भट्ट को जगह मिली है.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कर चुके हैं काम प्रदेश के मंत्री के रूप में भी अजय भट्ट कर चुके हैं कार्य पेशे से वकील हैं अजय भट्ट 2017 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने अजय भट्ट के नेतृत्व में ही लड़ा था।