बाहुबली लगातार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोडती जा रही है। BOI( बॉक्स ऑफिस इंडिया) के मुताबिक बाहुबली 2 ने अभी तक 506 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह कमाई वर्ल्डवाइड है। सभी भाषाओँ को मिलकर बाहुबली न 506 करोड़ की कमाई की है।
बाहुबली ने एक दिन में शाहरुख़ खान के सर्वाधिक कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा
बाहुबली 2 पहले दिन से सारे रिकॉर्ड तोडती चली जा रही है। बाहुबली ने भारत में अभी तक तीन दिन में 128 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब यह कमाई भारत में 385 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है। वहीँ विदेशों में भी बाहुबली का जलवा बरक़रार है विदेशो में बाहुबली ने 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड फिल्म ने यूएसए में 65.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
#Baahubali2 – USA: Thu + Fri $ 4,562,936, Sat $ 3,403,900, Sun $ 2,245,100. Total: $ 10,211,936 [₹ 65.65 cr]. PHENOMENAL! @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2017
साथ ही बाहुबली ने सन्डे को 46.5 करोड़ की कमाई की है। इसी कमाई के साथ बाहुबली ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई के शाहरुख खान की फिल्म हैपी न्यू ईयर के 44.97 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़कर यह नया रिकॉर्ड बनाया है। 3 साल पहले शाहरुख़ खान की हैप्पी न्यू इयर ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
बाहुबली 2 की कमाई 450 करोड़ तक पहुंची!
फ़िलहाल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक आमिर खान की पीके फिल्म 792 करोड़ के साथ नंबर ओने पर बनी हुई है। और दूसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म दंगल 728 करोड़ के साथ दुसरे नंबर पर है।
आपको बता दें कि फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।