बाहुबली: द बिगनिंग दो साल पहले 10 जुलाई को रिलीज हुई थी. यह दुनिया भर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. अब बाहुबली का दूसरा भाग 28 अप्रैल को रिलीस होगा. लेकिन इससे पहले फिल्म मेकर्स ने 7 अप्रैल को बाहुबली: द बिगनिंग एक बार फिर रिलीज हुई की. लेकिन पहले वीकेंड में दर्शको की संख्या ज्यादा नहीं है.
ओपनिंग वीकेंड में बाहुबली: द बिगनिंग ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि नाम शबाना अपने दूसरे हफ्ते में 5.20 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहा है. बाहुबली: द कन्क्लूजन में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं.
मेकर्स ने यह फैसला लिया था कि बाहुबली: द बिगनिंग को एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा और जो दर्शक यह फिल्म देखने आएंगे उन्हें बाहुबली: द कन्क्लूजन का वीकेंड टिकट भी मुफ्त दिया जाएगा.