‘बाहुबली 2’ का खुमार फैन्स के सर चढ़कर बोल रहा है और फैन्स इस मूवी पर पैसों की बारिश करते जा रहें हैं। इसलिए ही तो बाहुबली ने पहले दिन ही भारत में 121 करोड़ की कमाई कर ली थी। साथ ही बाहुबली बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन चुकी है। बाहुबली ने ने दूसरे दिन अपनी कमाई को 383 करोड़ पहुंचा दी। यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोडती जा रही है।
आपको बता दें कि बाहुबली की एक दिन के 121 करोड़ की कमाई के बाद उसके सैटेलाइट राइट 51 करोड़ रुपये में बिके हैं। वहीं बाहुबली 2 ने अपने पहले वीकेंड तक लगभग 450 करोड़ तक की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन ही जब इतनी कमाई कर ली है तो जाहिर सी बात है की फिल्म आगे और बी कमाई करेगी और बाहुबली अपने पहले पार्ट का ही रिकॉर्ड तोड़ सकती है बाहुबली ने 650 करोड़ तक की कमाई की थी।
फ़िलहाल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक आमिर खान की पीके फिल्म 792 करोड़ के साथ नंबर ओने पर बनी हुई है। और दूसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म दंगल 728 करोड़ के साथ दुसरे नंबर पर है।
आपको बता दें कि फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।