बाहुबली 2 को लेकर अब एक और सवाल उठ रहा है कि बाहुबली का धर्म क्या है? इससे पहले बहुबाहि के पहले भाग से सवाल उठा था कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
बाहुबली ने एक दिन में शाहरुख़ खान के सर्वाधिक कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा
बाहुबली का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसे खूब देखा जा रहा है। बाहुबली को हिंदुओं की फिल्म घोषित करने के लिए ऐसा किया गया है।
बाहुबली 2 की कमाई 450 करोड़ तक पहुंची!
लेकिन इसको लेकर बाहुबली के फैन शाहरूख-सलमान-आमिर पर निशाना साध रहें हैं। फिल्म अब हिंदू धर्म और सभ्यता का प्रतीक बना दी गई है।
‘बाहुबली 2’ ने लुटेरे को पकड़वाया, सिनेमाहॉल से पकड़ा गया लुटेरा
फिल्मी बीट की एक खबर के अनुसार, कहा जा रहा है कि हिंदू धर्म का मजाक बनाए बिना भी फिल्में बन सकती हैं और ये सभी को बाहुबली से सीखना चाहिए। ‘ओह माय गॉड ‘ फिल्म को लेकर अक्षय कुमार की को भी निशाने पर लेते हुए कहा जा रहा है कि भगवान के साथ चलकर भी अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं।
500 करोड़ की कमाई कर बाहुबली ने रचा इतिहास
सोशल मीडिया पर माहिष्मती की दोनों महिला किरदार – शिवगामी और देवसेना को हिंदू औरतों का उत्तम प्रतीक माना जा रहा है। बाहुबली 1 के लिए एसएस राजामौली को नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इस आधार पर ये चर्चा भी हो रही है कि बाहुबली, भाजपा और हिंदुओं की फिल्म है। वरना अधूरी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड देने की कोई जरूरत नहीं थी।