‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बाहुबली में अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। जी हाँ, अब आपको बाहुबली की जोड़ी दुबारा देखने को मिलेगी। बाहुबली और देवसेना की जोड़ी जल्द ही फिर पर्दे पर नजर आएगी।
बाहुबली के सुपर डूपर हिट होने के बाद अब प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ में लग गए हैं। इसकी शूटिंग शुरु होने से पहले ही टीजर को रिलीज किया जा चुका है जो शोशल मीडिया पर पहले से ही धूम मचा चूका है। खबरों की मानें तो पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए कटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम पर चर्चा की जा रही थी। लेकिन चर्चा है कि बसाहुबली 2 की हिट जोड़ी एक बार फिर से साहो फिल्म में नजर आएगी।
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक अनुष्का शेट्टी के साथ साहो को लेकर फिल्म के मेकर्स बातचीत कर रहे हैं। खबर है कि अनुष्का शेट्टी को इसके लिए फाइनल कर लिया गया है।
प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो का बजट कुल 150 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। लेकिन अब जब प्रभास ग्लोबल स्टार बन चुके हैं तो खैर फिल्म का बजट कोई मायने नहीं रखता। पहले मीडिया में खबरें आई थी कि प्रभास अब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक प्रभास फिलहाल अपने बॉलीुवड ब्रेक के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। उनके पास इन दिनों फिल्मों और ऐड की कोई कमी नहीं है। वैसे, उन्हें भी बॉलीवुड में काम करना हैं। फिलहाल, बाहुबली के बाद वो अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ के लिए बिजी है।