चीन में जबसे ‘दंगल’ रिलीज हुई है तब से दंगल ने चीन में 800 करोड़ तक की कमाई कर ली है। इसी को देखते हुए ‘बाहुबली 2’ के मेकर्स भी चाहते हैं कि जैसा रिस्पॉन्स चीन में ‘दंगल’ को मिला है वैसा ही उनकी फिल्म को भी मिले।
‘बाहुबली 2’ दुनिया भर में 1500 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बानी। तो वहीँ ‘दंगल’ दूसरी फिल्म। सभी ये जानना चाहते थे कि आखिर ‘बाहुबली 2’ कब चीन में रिलीज होगी। भारत के साथ फिल्म अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में तो 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी लेकिन चीन में फैंस अभी तक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म विश्लेषक रमेश बाला की मानें तो ‘बाहुबली 2’ चीन में जुलाई के महीने में रिलीज होगी।
WW BO:
Till May 21st, 2017#Baahubali2 – ₹ 1,565 Crs #Dangal – ₹ 1,501 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 22, 2017
Here is the answer to the question many r asking.. When will #Baahubali2TheConclusion release in #China ?
Answer: July! pic.twitter.com/Ue9T8yUzrO
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 22, 2017
चीन में ‘दंगल’ को नए नाम से रिलीज किया गया है। वहां इसे ‘शुओई जियाओ बाबा’ नाम मिला है जिसका हिंदी में मतलब है ‘आओ बाबा कुश्ती लड़ें’ बता दें कि चीन में 7000 स्क्रीन्स इसे हासिल हुईं है।