बाहुबली के बाद अब बाहुबली 2 ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ भी धूम मचा रही है। पहले बाहुबली बिगिनिंग ने सारे कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे अब इसके दुसरे पार्ट ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बाहुबली एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित है। जो देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी धूम मचा रही है।
‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने का रिकार्ड बनाया है। जी हाँ, 100 करोड़ भी नहीं 100 करोड़ से ऊपर की कमाई बाहुबली 2 ने कर ली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ ने अभी तक लगभग 155 करोड़ रुपये कमायें हैं। एक दिन में 100 करोड़ से ऊपर अब शायद ही कोई फिल्म कमा पाए। यह रिकॉर्ड तोडना बहुत ही मुश्किल लगता है।
हिंदी भाषा में बाहुबली 2 की कमाई करीब 40 करोड़ आंकी जा रही है। आपको बता दें कि वीकेंड होने की वजह से कई जगह टिकट थोड़ी महंगी भी हो सकती है। माना जा रहा है कि दूसरे दिन भी फिल्म 40 करोड़ के लगभग कमाई कर सकती है।
पीके मूवी 792 करोड़ के साथ अभी बॉक्स ऑफिस पे नुबेर ओने पर है। जबकि आमिर की ही दूसरी फिल्म दंगल 728 करोड़ के साथ दुसरे नंबर पर है।
बाहुबली यूएई, लंदन और अमेरिका में गुरूवार को ही रिलीज हो गई थी। अनुमान लगाया जा रहा अमेरिका में बाहुबली ने करीब 22 करोड़ की कमाई की है।