बाहुबली ने फिल्म दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड बनाये जा रही है। आपको बता दें कि फिल्म पहले ही एक हजार करोड़ की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकार्ड बना चुकी है। बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1500 करोड़ की कमाई की है।
किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा कमाई का ये एक ऐसा रिकार्ड है जो आने वाले कुछ सालों तक तोड़ पाना नामुमकिन के बराबर लग रहा है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों के बारे में लगातार ट्विटर पर पोस्ट किए जा रहे हैं और आज इस बात की जानकारी फिल्म का हिस्सा रहे करण जौहर ने ट्विटर पर दी।
The HINDI version of #BaahubaliTheConclusion marches past the 450 crore mark! The worldwide MANIA continues!!!! #Baahubali1500cr pic.twitter.com/NchHHvxFcA
— Karan Johar (@karanjohar) May 19, 2017
करण ने लिखा की बाहुबली 2 ने ने हिंदी में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्ड वाइड 1500 करोड़ की कमाई कर ली है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
The biggest milestone has been reached by the biggest blockbuster of Indian cinema!!!! #1000croreBaahubali @ssrajamouli pic.twitter.com/3zjExCl0J9
— Karan Johar (@karanjohar) May 7, 2017
With ₹ 800+ Cr in India and ₹ 200+ Cr in Overseas, #Baahubali2 becomes the 1st Indian movie to do ₹ 1000 Cr @ WW BO.. ??#1000croreBaahubali pic.twitter.com/Jt2YYMW9w5
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 7, 2017
‘बाहुबली 2’ ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के एक्टर प्रभास ने अपने फेसबुक पेज पर अपने फैंस को फिल्म की सफलता और उनके प्यार के लिए थैंक्स बोलते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है।
To All My Fans , a big hug to each one of you for all the love that you'll have showered on me. I have tried my best to…
Posted by Prabhas on Saturday, May 6, 2017
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं।