यूपी के बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान दो दिन में 154 तलवारों का जखीरा बरामद करने का दावा किया है। दावा किया जा रहा है कि यह तलवारें मोहर्रम पर मातम मनाने और दशहरा के लिए लाई रहीं थी। एसएसपी के अधिकारियों ने बताया कि ये तलवारें अजमेर से लाई जैन थीं। तलवारों को जब्त कर लिया गया है, जबकि वाहन चालकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।
संयुक्त चेकिंग अभियान में बरामद हुईं तलवारें-
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहायक कमांडेट देवव्रत बर्मन ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार को अजमेर से नेपाल जा रही बसों में तलाशी के दौरान तलवारों का जखीरा बरामद किया गया। रुपईडीहा चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी 42वीं बटालियन के जवान सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए थे।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों द्वारा नेपाल जा रहे वाहनों की सघन तलाशी ली तो बरामद तलवारों के जखीरा को देख सुरक्षा एजेंसियां भी सकते में आ गईं। इस दौरान शाम को अजमेर से नेपाल जा रही टूरिस्ट बसों की तलाशी लेने के दौरान एक बस से 40 तलवारें, दूसरी बस से 34 व तीसरी बस से 7 तलवारें बरामद हुई।
वाहनों के चालकों व परिचालकों से कई घंटों तक पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने बस में तलवार होने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। एसएसबी ने बरामद तलवारों को कस्टम के सिपुर्द कर दिया। एसएसबी के सहायक कमांडेट ने बताया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ बस में सवार हुए लोगों की कुंडली को खंगाला जा रहा है।
पूछताछ के बाद वाहन चालकों व परिचालकों को छोड़ दिया गया। वहीं बुधवार को जरवल रोड थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर 2 बसों से 80 तलवार बरामद की। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।