Kareena

इतनी लेट-लतीफी के बाद करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ सितम्बर में सिनेमा घरों में दिखाई देगी। बेबो ने इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए अपना पोस्ट प्रेगनेंसी वेट कम करने के लिए जिम में खूब पसीना बहाया है। बेबो की ये मेहनत रंग भी लायी और उन्होंने अपनी पहले वाली फिगर पा भी ली लेकिन इससे पहले की आप ज़्यादा एक्ससाइटेड हों आपको बता दें कि इसके आगे हमारे पास आपके लिए बुरी खबर है।

ये कहा जा रहा है कि करीना , नयी आमिर खान हो गयी हैं। नहीं-नहीं फिल्में बनाने का उनका कोई इरादा नहीं है। बल्कि करीना ने फैसला किया है कि वो साल में सिर्फ एक फिल्म ही करेंगी। जिससे वो छोटे नवाब तैमूर को ज़्यादा वक़्त दे पाएंगी। अब करीना सिर्फ चुनिंदा स्क्रिप्ट पर ही काम करेंगी।

उनके एक नज़दीकी सूत्र के मुताबिक़, “करीना को तैमूर के साथ रहना बहुत पसंद है। इसलिए अब करीना ने निर्णय लिया है कि वे सेलेक्टिव स्टोरीज़ पर ही काम करेंगी। हो सकता है कि बेबो अब साल में सिर्फ एक फिल्म करें। “