मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने परिवार के साथ होलिका दहन की पूजा की। उन्होंने अपनी तस्वीरों को सोशल साइट पर फैंस के साथ शेयर की और सभी को होली की शुभ कामनाएं भी दी है।इस दौरान अमिताभ ने होलिका दहन पूजा समाप्त होते ही जया बच्चन को गुलाल लगाया और फिर परिवार क सभी सदस्यों को भी गुलाल लगाकर गुजिया खिलाई। इसके बाद बिग बी ने भी अपनी पोती को गुलाल लगाई और गुजिया खिलाई। सभी को बिग भी ने शगुन का तिलक भी लगाया।बता दें कि होलिका दहन का आयोजन हर साल ही अमिताभ बच्चन के घर रखा जाता है। इसके बाद एक बड़ी होली पार्टी भी दी जाती है, लेकिन पिछले दो सालों से होली की पार्टी नहीं रखी जा रही है। इस साल श्रीदेवी के निधन की वजह से होली का कार्यक्रम नहीं हुआ और पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन की मां देहांत हो गया था इस वजह से पार्टी रद्द कर दी गई थी।