जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम के रहस्यलोक की तलाशी शुरू हो चुकी है। डेरा में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मुख्यालय छावनी में तब्दील है। वहां 5000 जवानों की तैनाती हुई है।
दो नाबालिग बरामद
डेरा की तलाशी के दौरान दो नाबालिग बच्चे मिले हैं। इन बच्चों को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। जबकि डेरे से दो युवक भी मिले हैं जिनके घर का पता पूछा जा रहा है। तलाशी में एक वॉकी टॉकी भी बरामद हुआ है। डेरा में संभावित नर-कंकालों की तलाशी जारी है। ऐसी आशंका जताई गई है डेरे में कई नर-कंकाल हो सकते हैं।
जब्त किये जा रहे हैं सारे सामान
अभी तक डेरे के भीतर पुलिस ने दो कमरे सील कर दिये हैं। खबरों के मुताबिक दोनों कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है। जिसके बाद इन दोनों कमरों को सील किया गया। पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण के साथ डेरा मुख्यालय के पास के बाजारों से ‘गुरमीत राम रहीम’ की प्लास्टिक करेंसी बरामद हुई है।
सर्च ऑपरेशन टीम को डेरे के अंदर से एक ब्लैक कलर की लग्जरी कार मिली है। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं है। डेरे से काफी मात्रा में दवाइयां भी मिली हैं। इन दवाइयों पर किसी तरह का कोई लेबल नहीं लगा है। डेरे से पुरानी और नई करेंसी भी मिली है। एक टीम राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री की भी तलाशी ले रही है।
बिना नंबर प्लेट के कार और ढेर सारी दवाइयां बरामद
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पुलिस की तलाशी सुबह से जारी है। रूड़की से आई फोरेंसिक टीम बलात्कारी राम रहीम की गुफा में दाखिल हो चुकी है। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। डेरा सर्च अभियान के चलते 10 सितम्बर तक इंटरनेट व डाटा सर्विस बंद रहेगा। जिसमें कॉल को छोड़कर इंटरनेट, डोंगल, एसएमएस समेत सभी सर्विस पर रोक लगा दी गई है।
अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
‘बेबी गेट’
बाबा के डेरे की तलाशी में ‘बेबी गेट’ यानी चोर दरवाजे का खुलासा हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बाबा के चोले में राम रहीम सेक्स गुरु बन बैठा था? डेरे में चलने वाले लड़कियों के स्कूल का गुप्त रास्ता बाबा की गुफा से जुड़ा हुआ था। आखिर लड़कियों के स्कूल से राम रहीम ने अपनी गुफा का रास्ता क्यों जोड़ा हुआ था?
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत बाबा राम रहीम की दुनिया कितनी रंगीन है, इसकी तह में जाएंगे, तो रंग तलाशते-तलाशते आंखें चौंधियां जाएंगी और आखिर में हाथ आएगा इस पाखंडी बाबा का ऐसा सच, जिसे जानकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि डेरे की दो साध्वियों को क्यो इंसाफ का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। कैसे 5 करोड़ भक्तों का ढोंगी बाबा आज 20 साल के लिए सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
अलमारी के भीतर गुप्त दरवाजा
अलमारी के अंदर एक गुप्त दरवाजा था और जब टीम इस खुफिया दरवाजे से आगे बढ़ी, तो ये राम रहीम की गुफा में जाकर निकला और फिर बाबा राम रहीम का सारा भेद खुल गया। सिरसा में सच्चा सौदा के दो आश्रम हैं। एक नया और दूसरा पुराना। पुराने डेरे में गर्ल्स स्कूल और गर्ल्स कॉलेज था, जबकि नए डेरे में लड़कों का स्कूल था, जिसमें राम रहीम खुद रहता था। बाद में बाबा ने लड़कियों के स्कूल और कॉलेज को नए डेरे और लड़कों के स्कूल को पुराने डेरे में शिफ्ट करवा दिया था।
आरोप है कि राम रहीम अपनी अय्याशी वाली गुफा में गर्ल्स कॉलेज से लड़कियों को चुन-चुनकर लाता था और फिर उनके साथ हवस की लीलाएं करता था। जबकि बाबा की दूसरी गुफाओं में सिर्फ साध्वियों को ही जाने की इजाजत थी। सिरसा के डीसी प्रभजोत सिंह ने इस बारे में कहा है कि तलाशी अभियान के दौरान सिरसा में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।
बाल कल्याण टीम की जांच में हुआ खुलासा
ये खुलासा डेरे से लड़कियों को आश्रम से शिफ्ट कराने पहुंची बाल कल्याण टीम की जांच में हुआ है। आपको बता दें कि लड़कियों के आश्रम में डेरे के स्कूल और कॉलेज की स्टूडेंट्स रहती थीं। राम रहीम के जेल जाने के बाद डेरे में आश्रम की जांच करने गई बाल कल्याण विभाग की टीम ने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिस वक्त ये टीम आश्रम के कमरों का चप्पा-चप्पा खंगाल रही थी, तभी एक कमरे में एक अलमारी दिखाई पड़ी। अलमारी पर ताला लगा हुआ था। बाल कल्याण टीम ने जब अलमारी का ताला तोड़ा तो हर कोई हैरान रह गया था।