पंचकूला, बाबा राम रहीम पर चल रहे यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। स्पेशल जज जगदीप सिंह ने धारा 376 और 507 के अंतर्गत गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया है। 28 अगस्त को इस मामले में सज़ा का एलान होगा। डेरा प्रमुख को एयरलिफ्ट के ज़रिये अम्बाला जेल पहुंचाया जा रहा है।
आपको बता दें कि दोपहर ठीक दो बजे गुरमीत राम रहीम सिंह पेशी के लिए पिछले दरवाजे से कोर्ट रूम में दाखिल हुए। कोर्टरूम में उस वक्त डेरा प्रमुख के वकील एसके गर्ग के अलावा हरियाणा के डीजीपी समेत कई पुलिस और सेना के अधिकारी मौजूद थे। फैसला सुनने के दौरान गुरमीत राम रहीम कोर्ट के अंदर जज के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे।
सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने 2 बजकर 48 मिनट पर पढ़ना शुरू किया. इस बहुचर्चित मामले में 3 बजे फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि ये मामला संगीन है और इसके बाद उन्होंने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दे दिया. जिसे सुनकर वहां खामोश खड़े गुरमीत राम रहीम की आंखों में आंसू आ गए. वो एक तरह से होश हवास खो बैठे. 7 से दस मिनट तक वे शांत खड़े रहे.
फैसला सुनाए जाने से पहले ही कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अलावा वहाँ सेना के जवान भी तैनात किए गए थे। कोर्ट रूम के अंदर उपस्थित सबसे मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिए गए थे। स्पेशल जज जगदीप सिंह ने जैसे ही अपना फैसला सुनाया, बाबा राम रहीम घुटनों के बल बैठ गए। शायद उन्हें ये यकीन ही ना हुआ हो कि फैसला उनके खिलाफ भी जा सकता है। बाबा राम रहीम के मेडिकल के बाद उन्हें अम्बाला जेल ले जाय जाएगा। फैसला आने के बाद पंचकूला में डेरा समर्थकों ने कोर्ट परिसर के बहार कड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। पंजाब में मानसा और मलोट दो रेलवे स्टेशनों में भी आगजनी की खबरें हैं।
पुलिस और प्रशासन वातावरण को शांतिपूर्ण रखने की पूरी कोशिश में जुटी है।