shivgami

फिल्म ‘बाहुबली’ के सभी केरेक्टर चाहे वो बाहुबली हों, कटप्पा हों या शिवगामी- के फैन ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं। आजकल सोशल मीडिया पर बभीबाली के पात्र शिवगामी और कटप्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कटप्पा , शिवगामी के पति बने हैं। दरअसल फिल्म में शिवगामी और कटप्पा का रोल निभाने वाले राम्या कृष्णन और सत्यराज को एक टेक्सटाइल कंपनी की तरफ से एक एडवर्टिजमेंट मिला है, जिसमें दोनों कपल बने हैं।

यह एडवर्टिजमेंट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ‘बाहुबली’ में शिवगामी, महिष्मती राज्य की पूर्व रानी के किरदार में हैं और कटप्पा एक गुलाम के रोल में हैं।

<iframe width=”750″ height=”560″ src=”https://www.youtube.com/embed/QBz75NMkVTs” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>
आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2’ फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन, सत्यराज अहम भूमिका में हैं।