baagi2

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म “बागी 2” का नया गाना ‘ओ साथी’ रिलीज हो गया हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म हीरो टाइगर ने इस गाने को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस गाने को साझा करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘कॉलेज का प्यार हमेशा से खास होता है। रोनी और नेहा की प्रेम कहानी को देखिए।’

बता दें कि इस गाने में टाइगर और दिशा इसमें एक कॉलेज स्टूडेंट के रुप में नजर आ रहे है। गाने में दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब है और एक कॉलेज स्टूडेंट के रुप में दोनों काफी अच्छे लग रहे है। रुठना, मनाना, चोरी छिपे बाते करना…इस गाने में दिशा और टाइगर को देखकर आपको वाकई में अपने कॉलेज के दिनों की याद जरुर आएगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिशा के लिए टाइगर कुछ भी करने को तैयार हैं। यहां तक की जब वह उनसे मिलने देर से पहुंचते है तो दिशा रुठ जाती है और अगले दिन टाइगर उन्हें मनाने के लिए जो करते है, वह आप इस गाने में देख सकते है।

इस गाने को आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है। आतिफ की आवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिए है। इस फिल्म में टाइगर और दिशा के अलावा मनोज बाजपेयी, रनदीप हुड्डा, प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण रोल में हैं। यह फिल्म आगामी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तख देगी।