नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री के सबसे चर्चित फिल्म एडिटर बी लेनिन एक बार फिर से अपने एक विवादित बयान की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।बी लेनिन ने साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल की अपकमिंग फिल्म थिरुट्टू पायले 2 के पोस्टर पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट करते हुए मुसीबत मोल ले ली है।
दरअसल हुआ ये है कि साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अमाला पॉल की आने वाली फिल्म थिरुट्टू पायले 2 का पोस्टर रिलीज़ हो गया है। इस पोस्टर में अमाला पीले रंग की साड़ी में हीरो के साथ रोमांटिक पोज़ में नज़र आ रही हैं। इस पोस्टर में अमाला की नाभि फ्लॉन्ट हो रही है। फिल्म के पोस्टर में अमाला बेहद ग्लैमरस अवतार में नज़र रही हैं। रिलीज़ होते ही फिल्म के इस पोस्टर ने सोशल मीडिया में आग लगा कर रख दी है।
मगर इसी बीच इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बी लेनिन ने अमाला पर अश्लील कमेंट करते हुए कहा है कि ”अमाला नाभि के लिए इतना बोल रही हैं हम कम्यूटर ग्राफिक्स की मदद से इससे कई ज़्यादा दिखा सकते हैं।” लेनिन के इस कमेंट की चौतरफा निंदा हो रही है। बता दें कि लेनिन का ये कमेंट अमाला पॉल के कमेंट का जवाब माना जा रहा है। क्योँकि पिछले दिनों अमाला ने फिल्म के पोस्टर के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि ”मुझे ज़रा सा भी अंदाजा नहीं था कि मेरी नाभि की वजह से फिल्म चर्चा का विषय बन जायेगी।”
अमाला पॉल ने फिल्म के बारे में भी बात करते हुए बताया कि फिल्म में उनके को-एक्टर बॉबी सिन्हा रोमांटिक सीन करने के दौरान काफी नर्वस हो जाते थे। लेकिन ऐसे सीन में मेरा अपर हैंड रहता था। अमाला के इसी बयान के बाद लेनिन ने उनको जवाब देते हुए कहा है कि ”अमाला का अपर हैंड से क्या मतलब है. टॉप में कौन होगा? नॉनसेंस!
लेनिन के इस कमेंट के बाद से साउथ इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ उन्हें कमेंट्स कर उनकी घोर निंदा कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी लेनिन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर कमेंट करते हुए कहा था कि ”दीपिका के पिता को उन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए।”