आजमगढ़ पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने हुए शराब माफिया मुलायम यादव के खिलाफ आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की। पुलिस ने मुलायम की काफी ज्यादा संपत्ति को जब्त करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की है।
1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हुई जब्त-
शराब माफिया मुलायम यादव के खिलाफ आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की। आजमगढ़ पुलिस ने 1 करोड़ 75 लाख की संपत्ति को आज जब्त कर लिया। पुलिस ने आजमगढ़ के 3 और मऊ जिले का 1 आलिशान मकान जब्त कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने 2 स्कोर्पियों गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया।मुलायम यादव आजमगढ़ में जहरीली शराब का मास्टरमाइंड था। इसी की जहरीली शराब पीने के बाद 30 लोगो की मौत हो गयी थी। इस समय वो पुलिस की गिरफ्त में जेल में दिन काट रहा है। पुलिस मुलायम के अलावा कई अन्य शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई करने वाली है।
पुलिस ने बताया कि अभी और भी मामलों में इसकी जांच की जा रही है। जाँच पूरी होने के बाद और भी कई शराब माफियाओं पर कार्यवाई की जायेगी। पुलिस ने मुलायम की संपत्ति जब्त कर उसे बहुत बड़ा झटका दिया है। मामले की पूरी तरह छानबीन करने के बाद पुलिस कई अन्य पर भी शिकंजा कसेगी।