Auto Expo 2018:Yamaha ने बहुप्रतिक्षित YZF-R15 वर्जन 3.0 को भारत में में लॉन्च कर दिया है. YZF-R15 के लैटेस्ट वर्जन की कीमत भारत में 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
नई YZF-R15 की सबसे बड़ी खूबी इसका इंजन है. इसमें नया फ्यूल इंजेक्शन के साथ 155.1cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक SOHC इंजन दिया गया है. जो 10,000rpm पर 19.7bhp का पावर और 8,500rpm पर 14.7Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है.
इस नई बाइक में पावर पुराने मॉडल की तुलना में 3bhp ऊपर गया है. इस बाइक में दिए गए इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये बाइक क्लच-फ्री अप- शिफ्ट्स के लिए स्लिपर क्लच से लैस है.
डिजाइन की बात करें तो बड़ी R सीरीज की बाइक की तरह YZF-R15 में भी आक्रामक डिजाइन दिया गया है. इसके हेडलैम्प क्लस्टर में कुछ बदलाव के साथ नयापन दिया गया है. YZF-R15 के फ्यूल टैंक को भी नया डिजाइन वाला बनाया गया है. जो बाइक को ज्यादा स्टाइलिश और एथलेटिक लुक देता है.
Yamaha YZF-R15 वर्जन 3.0 में ABS नहीं दिया गया है. ग्राहकों को ये बाइक थंडर ग्रे और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.