ऑस्ट्रेलिया के लगभग 200 से ज़्यादा खिलाड़ियों पर बेरोज़गार होने का ख़तरा मंडरा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और देश के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच मौजूदा क़रार 30 जून को ख़त्म हो रहा है और अब तक नया समझौता नहीं किया जा सका है। जिस कारण 200 से ज़्यादा खिलाड़ियों पर बेरोज़गार होने का ख़तरा मंडरा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व टेस्ट विकेटकीपर ग्रेग डायर ने कहा है कि 1 जुलाई से 200 से ज़्यादा सीनियर क्रिकेटर ‘बेरोज़गार’ हो जाएंगे। डायर ने कहा, ‘क़रार की बुनियादी बातें अभी तय होने के बिल्कुल आस-पास नहीं हैं। हम जो कर सकते हैं, करने की कोशिश करेंगे। लेकिन वे बेरोज़गार हैं।’
मार्च में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला और पुरुष खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उस प्रस्ताव में यह प्रावधान भी था कि खिलाड़ियों को संस्था के राजस्व का एक निश्चित हिस्सा मिलना बंद हो जाएगा।
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वेतन का एक संशोधित प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे फिर एसोसिएशन ने नामंजूर कर दिया।