लंदन: घर में सांप मिलने की खबरें तो आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के रुथरफोर्ड फायर स्टेशन के एक फायरफाइटर के हेलमेट में सांप मिलने की खबर सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
A firefighter at Rutherford Fire Station found a s-s-s-surprise visitor hiding in their helmet. The red-bellied black snake was safely removed by a professional handler. pic.twitter.com/4fFSVOgYeO
— Fire & Rescue NSW (@FRNSW) January 19, 2018
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप पकड़ने वाला शख्स हेलमेट में छिपे बैठे सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। मगर सांप भी बेहद फुर्तीला है और वो बार-बार बच निकलने की कोशिश करता है, मगर फिर भी ये Snake हैंडलर उसे दबोच लेता है। उसके बाद इस सांप को एक बैग में बंद कर दिया जाता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।